Skip to main content

Top Best Love Status and Dp For Boys And Girls

,कितना चाहते है तुमको, ये कभी कह नही पाते, बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नही पाते

दोस्तों सबसे पहली बात की जो एक लड़के और लड़की के बीच प्यार होता है, वही प्यार नहीं है, एक लड़का और लड़की के बीच जो होता है हम उसी को प्यार मानते हैं और उसी को हाईलाइट भी करते हैं, प्यार होने के बाद हमें बहुत अच्छा फील होता है, हर कोई चाहता है कि उसे कोई बहुत प्यार करने वाला या प्यार करने वाली होनी चाहिए, जिससे वह हर बात शेयर कर सकें|

लेकिन इंसान भूल जाता है कि सामने वाला भी उससे यही एक्सपेक्ट कर रहा है, इन्ही एक्सपेक्टेशन की वजह से लोग ज्यादा दूर तक साथ नहीं चल पाते और उनका रिलेशनशिप बीच में ही टूट जाता है| क्या यही सच्चा प्यार है? बिल्कुल नहीं|

मेरी नजर में सच्चा प्यार वह होता है जिसमें सामने वाला आपके लिए कुछ करें या ना करें लेकिन आप उसे कभी छोड़ ही ना पाए| जिसमें आपका कोई स्वार्थ ना हो, आप सामने वाले की खुशी में ही खुश हो जाओ जैसे हमारे माता पिता हमें देखने भर से ही बहुत खुश हो जाते हैं|


💕ये  मौसम कि  #बारिश🌨️
ये बारिश कि पानी 
ये पानी कि #बूंदें
तुझे हि  तो #ढूंढे💕


ठहर के देखता हूँ अपने पैरों के निशान,
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना! 

किस्मत 😌 के दरवाजे 🚪 भी खुल जाते ☝ है, अगर सच्ची मोहब्बत 😉 हमारे साथ 👫 हो. 


तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है ते
मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है 😊😍

तुम हमेशा महकती हो आस  पास..
जिन्दगी शायद ... तुम्हे ही कहते हैं...


दिल को हर सुबह समझाता हूँ मै,

और हर शाम दिल समझाता है मुझे।

वक्त हम दोनो का इसी तरह ही कट जाता है ! 


दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं ,
 जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती

तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है



लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, 
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर 😊 ❤️ 💏

इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी ❤😘



उससे बस इतना ही रिश्ता है कि 
अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती 😊 ❤️ 💏

जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी 💏😘😘💏


मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं, मो
ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है 😊😘

एहसास के पॉंव नहीं होते फिर 
भी दिल तक पहुँच जाते हैं 😊 ❤️ 💏



मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है, दो
घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है ❤😘

ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था, 
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था😊😘



मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे
 ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है ❤️❤️

एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता , 
एक दुसरे के लिए होना जरुरी होता है 😍 😍 



आ जाओ ना मेरी क़िस्मत में चाहे 
मेरा नसीब गिरवी रख लो 😊 😉

हाथ पकड़ तो लिया अब आखिरी 
साँस तक साथ भी निभाना 😍 😍


हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, 
मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले 😍😍

कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना ,
 हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है ….😍 😍



परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का‌‌ इरादा है ..तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे‌ साथ जीने का वादा है 😍 😍

बहुत खुबसूरत हो तुम… नजरों में भरें… कि बाहों में भरें…♡♡♡


सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ, 
ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है 😊 😉

मेरे 👦 रशके कमर 👩❤ तू ने पेहली नज़र, जब नज़र 👀 से मिलायी मज़ा 😍 आ गया. 



अब नहीं करनी है उनसे ज्यादा बात, 
क्यूंकि रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात 😍 😉!!

किसी के साथ 🤝 रहना जरुरी नहीं 
❌ होता, दिल ❤️️ में रहना जरुरी होता है. 


काश मैं 😉 बारिश ☔⛈ की बूंदे 💧 
बन जाऊं, तेरे 👩 बहुत करीब 👫 आकर तुझ पर बरस जाऊँ. 

भरी महफ़िल 👫👫 मे मोहब्बत 😍 का जिक्र हुआ, हमने 👦 तो सिर्फ़ आप‬ 👩 की ओर देखा 👀 और लोग 👫 ‪‎वाह‬ वाह 😘 करने लगे. 


अब कोई नक्शा 📝 नही उतरेगा इस दिल ❤ की दीवार पर, तेरी तस्वीर 👩 बनाकर कलम ✒ तोड़ दी मैंने ।। 😘👩 

इश्क़ 😍 का तो कुछ ऐसा असर है दोस्तो 👥 कि, उसकी दी हुई चॉकलेट 🍫 का रैपर भी फेंकने का मन 😍 नही करता.

पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले, इस पोस्ट के बारे में आपके जो भी विचार है आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है.



Comments

Popular posts from this blog

Download The Geethe Govindam Full Hindi Dubbed movie in HD. || South Love Story ||

Download The Geetha Govindam Full HD Hindi Dubbed movie.  Directed by Parsuram Produced by Allu Aravind Written by Parasuram  Starring Vijay   Deverakonda Rashmika   Mandanna Nithya Menon Subbarju Rahul Ramakrishna Music by Gopi Sunder Cinematography S. Manikandan Edited by Marthand Venkatesh Production company GA2 Pictures  Distributed by Geetha Arts Release date 15 August 2018 Running time 148 minutes Country India Language Telugu Hindi. GeethaGovindam  is a 2018 Indian  Telugu- language Romantic Comedy   film written and directed by Parasuram , produced by Bunny Vasu under the banner of GA2pictures . The film stars Vijay   Devarakonda  and Rashmika mandanna , while Subbaraju , Nithiya   Menon , Rahul Ramkrishna , and Nagendra Babu  play supporting roles. It was released on 15 August 2018 in India and on 14 August 2018 in the US.  Download The  Above By Pressing The Given Link 👇👇👇👇👇👇 THANKS FOR ...

||अकबर बीरबल की मजेदार कहानियां|| ऐसी कहानियां अपने नहीं सुनी होगी||

*बीरबल ने चोर को पकड़ा* (Part 1)         {बीरबल ने कैसे चोर को पकड़ा} एक बार राजा  अकबर  के प्रदेश में चोरी हई। इस चोरी में एक चोर नें एक व्यापारी के घर से बहुत ही कीमती सामान चुरा लिया था। उस व्यापारी को इस बात पर तो पूरा विश्वास था कि चोर उसी के 10 नौकरों में से कोई एक था पर वह यह नहीं जानता था की वह कौन है। यह जानने के लिए की चोर कौन है ! वह व्यापारी  बीरबल  के पास गया और उसने  बीरबल  से मदद मांगी।  बीरबल  नें भी इस बात पर हाँ कर दिया और अपने सिपाहियों से कहा कि सभी 10 नौकरों को कारागार/जेल में डाल दिया जाये। यह सुनते ही उसी दिन सिपाहियों द्वारा सभी नौकरों को पकड़ लिया गया।  बीरबल  नें सबसे पुछा कि चोरी किसने किया है परन्तु किसी नें भी यह मानने को इंकार कर दिया की चोरी उसने किया है। बीरबल  नें थोड़ी देर सोचा, और कुछ देर बाद वह दस समान लम्बाई की छड़ी ले कर आये और सभी चुने हुए लोगों को एक-एक छड़ी पकड़ा दिया। पर छड़ी पकडाते हुए  बीरबल  नें एक बात कहा ! उस इंसान की छड़ी 2 इंच बड़ी हो जाएगी जिस व्यक्त...

फोटो पे लिखने वाला स्टेटस कैसे बनाये ?? Full Tutorial New 2020

फोटो पे लिखने वाला स्टेटस कैसे बनाये ??  हेल्लो दोस्तो , आज मै आप सबको फोटो पे लिखने वाला स्टेटस कैसे बनाये वो बताने जा रहा हू।  आपको स्टेटस बनाने के लिए 2 Apps की जरुरत है। 1• Pixel Lab और 2• Musamem App जो की एक Arabic Application है। पर कोई बात नही सब Application का मैने डाउनलोड का लिंक निचे दिया हू। वहा पर क्लिक करके आप तुरंत डाउनलोड कर सकते है। अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो कमेंट मे बताएं । डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇 1• Laila Fonts Download Full Zip                  2 • Download The  Musamem Arabic App .  Thanks For Visiting.......