Good Morning: करके गुमराह हमें वो गुमनाम हो गई और इसी बीच, हमारी दोस्ती बदनाम हो गई
ज़मीं का एक सितारा आसमान ढूंढता है, वो अपनी जिन्दगी में एक मकाम ढूंढता है.
बडा बेचैन सा रहता है आजकल अक्सर, ज़रा सुकून, ज़रा सा आराम ढूंढता है.
दिल किसी चीज़ में लगता तो नहीं है लेकिन, दिल लगाने के बहाने तमाम ढूँढता है.
उसके कुछ कायदे दुनिया से जुदा हैँ बिल्कुल, वो एक शख्स में सारा जहान ढूंढता है.
अपने प्यार को खो़ कर ही मैंने, शायऱ का खिताब पाया हैं.
ऐ जिंदगी तुझसे ज्यादा, मुझे शब्दों ने बहुत रुलाया हैं.
आज़ाद नहीं कोई यहाँ, सबके अपने गम है.
होठों पे हंसी है मगर, सबकी आँखें नम है.
बुराई को छोड़कर अच्छाई देखिये - दिन शुभ हो आपका
बुराई को छोड़कर अच्छाई देखिये - दिन शुभ हो आपका
जिसका जैसा “चरित्र” होता है उसका वैसा ही “मित्र” होता है। ”शुद्धता” होती है “विचारों” में “आदमी” कब “पवित्र”होता है,फूलो में भी कीड़े पाये जाते हैं पत्थरों में भी हीरे पाये जाते हैं बुराई को छोड़कर अच्छाई देखिये तो सही नर में भी नारायण पाये जाते हैं। मैं आप के साथ हूँ ये मेरा भाग्य है पर आप मेरे साथ है यह मेरा सौभाग्य है।
नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि हवा जब फूलो से गुज़रती है तो वह भी खुश्बुदार हो जाती है। सम्बन्ध ओर जल एक समान होते है न कोई रंग, न कोई रूप पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण।
दान करने से रुपया जाता है “लक्ष्मी” नहीं, घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है “समय” नहीं झूठ छुपाने से झूठ छुपता है “सच” नहीं। माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है रिश्तें ” मौके ” के नहीं ” भरोसे” के मोहताज होते है।
Good Morning: यारों से आबाद और साँई का आशीर्वाद, बस इनसे ही है अपनी जिंदगी जिंदाबाद
मन गुलाब पुष्पित हो जाती है.
हर नयी कली पुलकित हो जाती है.
जब तना परस्पर जड़ों से हो.
हमारी जिंदगी जन्नत हो जाती है.
पूरी हमारी सारी मन्नत हो जाती है.
जैसे हमारे नाम के बिना, हमारी कहानी अधूरी है.
बड़ों का आशीर्वाद हो, तो सफल होना लाजमी है.
जैसे बारिश के बाद, गुलों का खिलना जरूरी है.
बड़ों का आशीर्वाद हो, तो हर मुश्किल बेमानी है.
जैसे पत्थर के नीचे भी, घास का उगना ज़रूरी है.
प्रेम पूर्वक कर्म करें सदा, ख़ुश रहें स्वस्थ रहें मस्त रहें - दिन शुभ हो आपका
वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं। सेवा सभी की करिये मगर,आशा किसी से भी ना रखिये क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नही।
जब हमारा मनोबल कमजोर होता है तो परिस्थितियाँ समस्या बन जाती है जब मनोबल स्थिर होता है तो परिस्थितियाँ चुनौती बन जाती है और जब मनोबल मजबूत होता है तो परिस्थितियाँ अवसर बन जाती है।
स्वयं को माचिस की तीली न बनाएँ जो थोड़ा सा घर्षण लगते ही सुलग उठे, स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए, जिसमें कोई अंगारा भी फैंके तो वह खुद ही बुझ जाए। ख़ुश रहें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है, ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा.
महकते रहो सदा फूलों के जैसा, अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा.
प्यार की डोर सजाये रखो,दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,इस दुनिया से,मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो… आ2ऑल इज वेल!
गुड मॉर्निंग!!
हर स्कूल में लिखा होता है, “असूल” तोडना मना है..!!
हर बाग में लिखा होता है,“फूल” तोडना मना है..!!
हर खेल में लिखा होता है,“रूल” तोडना मना है..!! काश..!!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी, लिखा होता की,“किसी का” “ साथ” छोड़ना मना है…!
GOOD MORNING!
आपके Comments ही मेरा उत्साह बढ़ाते है और मुझे लगता है मेरी मेहनत सफल हुई, मेरा हौसला आफजाई करते है और ह्रदय में प्रेम भावना जागृत होती है और नित्य कुछ नया लिखने को मन करता है अतः Comments जरूर कीजिएगा। :):):):)
Comments
Post a Comment
Thanks for your Valuable Feedback.