मुँहासे को दूर करने के घरेलू उपाय
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर हमारे चैनल मल्टी मीडिया नॉलेज में आप सभी का स्वागत है। आप सबको को तो पता है कि आ शके समयना. किसी के भी चेहरे पर दाग – धब्बे अच्छे नहीं लगते और इससे एक खुबसूरत चेहरा भी बदसूरत नजर आने लग जाता है.
आम तौर पर अधिकतर कील–मुंहासे Teenage तथा युवावस्था में अधिक होते है. अगर एक बार भी किसी क Face पर पिम्पल या एक्ने आने शुरू हो गये तो इन्हें दूर करना काफी मुश्किल लगने लगता है.
आज का दौर खुद को दूसरो से बेहतर साबित करने का दौर है. हर किसी की चाह अपनी अलग पहचान बनाने की है. लेकिन जब किसी भी Person के Face पर pimples हो जाते है तो यह उसके Confidence को बहुत Low कर देता है. उसके मन में खुद के लिए हीन – भावना आने लगती है. वह व्यक्ति लोगो से मिलने में कतराने लगता है.हमारा बाहरी स्वरूप हमारे लिए बहुत ज्यादा important है. जब हम किसी भी व्यक्ति से मिलते है तब वह पहले हमारा बाहरी स्वरूप ही देखता है. जब वह हमारे चेहरे पर दाग – धब्बे देखता है तो उस व्यक्ति पर हमारा Bad Imprassion पड़ता है.
जो हमारी Personalty के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता. कई बार तो Daag – Dhabbo के कारण हमारे Career, Personal Life, Relationship पर भी बुरा असर (Bad Effect) पड़ता है.
अगर आप भी दाग – धब्बो या कील मुहांसों से परेशान है तो यह Article आपको इनसे छुटकारा पाने में बहुत Help कर सकता है. आप इस आर्टिकल में बताये गये Tips को अपनाकर अपने चेहरे से कील – मुंहासो को बड़ी आसानी खत्म कर सकते है.
कैसे दूर करे चेहरे से दाग – धब्बे
आज के समय में बहुत से लड़के – लड़कियां एक बात से बहुत परेशान होते है और वह है चेहरे पर कील – मुंहासो का होना. किसी के भी चेहरे पर दाग – धब्बे अच्छे नहीं लगते और इससे एक खुबसूरत चेहरा भी बदसूरत नजर आने लग जाता है.
आम तौर पर अधिकतर कील – मुंहासे Teenage तथा युवावस्था में अधिक होते है. अगर एक बार भी किसी के Face पर पिम्पल या एक्ने आने शुरू हो गये तो इन्हें दूर करना काफी मुश्किल लगने लगता है.
आज का दौर खुद को दूसरो से बेहतर साबित करने का दौर है. हर किसी की चाह अपनी अलग पहचान बनाने की है. लेकिन जब किसी भी Person के Face पर pimples हो जाते है तो यह उसके Confidence को बहुत Low कर देता है. उसके मन में खुद के लिए हीन – भावना आने लगती है. वह व्यक्ति लोगो से मिलने में कतराने लगता है.
हमारा बाहरी स्वरूप हमारे लिए बहुत ज्यादा important है. जब हम किसी भी व्यक्ति से मिलते है तब वह पहले हमारा बाहरी स्वरूप ही देखता है. जब वह हमारे चेहरे पर दाग – धब्बे देखता है तो उस व्यक्ति पर हमारा Bad Imprassion पड़ता है.
जो हमारी Personalty के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता. कई बार तो Daag – Dhabbo के कारण हमारे Career, Personal Life, Relationship पर भी बुरा असर (Bad Effect) पड़ता है.
अगर आप भी दाग – धब्बो या कील मुहांसों से परेशान है तो यह Article आपको इनसे छुटकारा पाने में बहुत Help कर सकता है. आप इस आर्टिकल में बताये गये Tips को अपनाकर अपने चेहरे से कील – मुंहासो को बड़ी आसानी खत्म कर सकते है.
मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना 12th class पास किया था. तब उसके बाद में College जाने लग गया था. कॉलेज के उन्ही दिनों में मेरे चेहरे पर Pimples और dark Spot आने लग गये थे.
जब मैं स्कूल लाइफ में था. तब मेरे चेहरे पर कभी – कभी पिम्पल हो जाते थे पर वह दो – तीन दिनों में ठीक हो जाते थे और चेहरा साफ़ हो जाता था.
लेकिन कॉलेज के समय में जो पिम्पल मेरे चेहरे पर आये उनको छुड़ाने में मुझे 8 महीने से ज्यादा लग गये. मेरे चेहरे में पहले एक फुंसी आई फिर दूसरी और देखते ही देखते ही यह संख्या रोजाना लगातार बढती जा रही थी. जो भी पिम्पल पुराना हो जाता है वह चेहरे पर मुंहासे में बदल जाता. जो मेरे चेहरे पर एक काले दाग की तरह दिखाई देता था.
पहले चार महीनो में, मैंने यही सोचा कि अभी मेरी उम्र अब युवावस्था की ओर बढ़ रही है. शायद इसलिए यह पिम्पल निकल रहे हो, जैसे बहुत सारे लड़के – लडकियों के साथ इस उम्र में होता है.
लेकिन जब मैं अपने दोस्तों को देखता था जोकि मेरी Age के ही थे. उनको यह Problem बिलकुल भी नहीं थी. तब मुझे यह समझ में आ गया था की यह Age Factor नहीं बल्कि किसी और कारण से हो रहे है.
उन दिनों तो मैंने अपना चेहरा शीशे में देखना भी बंद कर दिया था क्योंकि पूरा चेहरा कील – मुंहासो से भरा जो था. मैंने इन्हें दूर करने के लिए कई किताबो में उपाय पढ़े पर वे काम नहीं आये.
मैं बड़े उम्र के लडको से इसके बारे में पूछता रहता था. वे बस यही कहते की यह सब उम्र के कारण हो जाते है. पहले 6 महीने तक मेरे चेहरे से पिम्पल गये ही नहीं लेकिन फिर मैंने इन कील – मुंहासो को दूर करने के लिए कुछ नए तरीके अपनाये जो मैं आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहा हूँ. ये टिप्स आपको निश्चित तौर पर फायदा पहुंचाएंगे.
कील* मुंहासों से बचने के लिए क्या ना करें
फुंसियों का हमारे फेस पर होने का सबसे बड़ा कारण गंदे हाथो को face पर बार – बार लगाना भी है. हाथो में जीवाणु और बैक्टीरिया होते हैं इसलिए कभी भी दिन में अपनी त्वचा को हाथो से ना छुए. जब भी अपने चेहरे पर हाथ Touch करना हो तो उन्हें पहले अच्छी तरह धो ले.
अगर आपको अपने मुहासे दूर करने है तो आपको दूध और दूध से बनी चीजो से परहेज करना होगा क्योंकि इससे Acne बढ़ने की संभावना अधिक रहती है. अगर आप डेयरी उत्पादों का उपयोग करते भी है तो बहुत कम मात्रा में करे.
धूप में अधिक रहने से सूरज की किरणें हमारे चेहरे का हाल बुरा कर देती है. सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें हमारी त्वचा और हमारे चेहरे के लिए अच्छी नहीं होती. अधिक प्रदूषित जगहों पर जाने से आपको धूल और मिटटी का सामना करना पड़ता है जो आपकी Skin Cells के लिए सही नहीं होते.
वसायुक्त खाना खाने से यह हमारे पूरे शरीर को मोटा बना देता है. इसका असर हमारे Face पर भी पड़ता है जो हमारे face में Acne And Pimple को बाधा देता है. Fait से दूर ही रहना आपके लिए Better है.
आजकल खुबसूरत दिखने की चाह में लोग बाजारों में बिकने वाले क्रीम और पाउडर का अधिक मात्रा में use करते है. यह आपके चेहरे को निखारने के बजाय उसको नुकसान पहुँचा देता है. अगर आप कॉस्मेटिक का उपयोग करते भी है तो कम मात्रा में करे.
यह आप याद जरुर रखे की Natural Beauty ही सबसे Best होती है. आपकी एक सच्ची Smile आपके नकली Makeup से कही गुना ज्यादा आपके चेहरे को खुबसूरत बनाती है. इसलिए इन Chemicals Product से दूरी बनाये रखे.
मुहासो से छुटकारा पाने के लिए कुछ ज़रूरी बाते
चेहरे के काले धब्बों को हटाने के घरेलू उपाय :
मुहांसे हटाने के घरेलू उपाय (Homemade tips) : कील – मुंहासे दूर करने के लिए हम यहाँ कुछ घरेलू उपाय बता रहे है जिनको आजमाकर आपको फोड़े – फुंसियों और दाग – धब्बो से छुटकारा मिल जायेगा.
अपने चेहरे से दाग और धब्बो को दूर करने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते है. पुदीने में काफी मात्रा में मेंथॉल होता है जो आपके मुंहासो में जलन को कम कर देता है.
आप पुदीने के रस को अपने मुंहासो पर लगाये और कुछ समय बाद उसे पानी से धो ले.
मेथी हमारे चेहरे को साफ़ रखने में सहायक होती है. यह दाग – धब्बे हटाने काफी सहायता करती है. मेथी के पत्तो का या मेथी के बीजो को उबालकर आप इनका पेस्ट बना सकते है और जहाँ आपके Pimple निकले है वहां पर Use कर सकते है. इसके पेस्ट को अपने face पर 15 minute लगाये रखे और फिर पानी से धो ले.
खीरा तो हम सभी लोग खाते है. लेकिन यह खीरा हमारी त्वचा को भी स्वस्थ बनाये रखता है. चेहरे में खीरे का use करने से हमारे चेहरे पर निखार आता है और हमारी त्वचा ग्लो करती है. आप खीरे के पेस्ट को अपने मुंहासो में प्रयोग करे और फायदा देखे.
एलोवेरा का नाम तो आपने जरुर सुना होगा। अलोवेरा एक बहुत ही गुणकारी औषधि है. अगर आपको एक्ने से जल्दी छुटकारा पाना है तो एलोवेरा का बहुत जल्दी इस्तेमाल करना शुरू कर दे।
Aloe Vera हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है जिस कारण यह बहुत प्रसिद्ध है। इसका रस कील – मुंहासो पर लगाने से कील–मुंहासे बहुत जल्दी ठीक हो जाते है। अपने चेहरे को खुबसूरत बनाये रखने के लिए भी आप एलोवेरा का प्रयोग कर सकते है।
मुझे कील – मुंहासो से सबसे ज्यादा राहत नींबू के रस से ही मिली थी. नींबू बड़ी आसानी से कम Price में बाजार में उपलब्ध हो जाता है. यह हमारे त्वचा को काफी सुन्दर बनाता है। आप नींबू को काटकर उसका रस अपने दाग या मुंहासो में लगा ले।
यह आपके black spots को आने से रोकेगा जिससे आपके चेहरे में प्राकृतिक निखार आएगा और मुंहासो को दूर करेगा. नींबू का रस लगाकर चेहरे को 30 minute बाद साफ़ पानी से धो ले।
बात जब चेहरे की आती है तो शहद का नाम जुबां पर अपने आप ही आ जाता है। शहद हमारे कील – मुंहासो को दूर करने में बहुत जल्दी असर करता है। शहद का उपयोग हमें सोते समय करना चाहिए और सुबह उठकर फिर मुँह साफ़ कर लेना चाहिए। आपके द्वारा शहद का रोजाना इस्तेमाल आपके दाग – धब्बो को कम कर देता है.
अगर आप सबको कोई परेशानी या समस्या है। तो महेरबानी करके कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आशा है। आपको यह जानकारी पसंद आएगी।
Comments
Post a Comment
Thanks for your Valuable Feedback.