स्वस्थ शरीर होना सभी लोगो के लिए ज़रूरी है | सिर्फ़ दिखावा ही नहीं, बल्कि काम करने की क्षमता के लिए वजन सही होना ज़रूरी है | अगर हड्डियां दिखती है, शरीर दुबला पतला है तो इंसान जल्दी से थक जाता है इस कारण ज़रूर वजन बढ़ाना चाहिए|
आजकल एक और तो कुछ लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर वनज घटाने में लगे हुवे है, तो दूसरी और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने दुबले पतले शरीर से परेशान हैं, और किसी भी तरह से अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं | वास्तव में जिस प्रकार मोटापे के कारण लोगों के अन्दर हिन् भावना आती है, उसी प्रकार दुबले पतले लोगों का आत्मविश्वास भी अक्सर कम दिखने लगता है|
दुबले होने के अन्य कारण :
→ व्यक्ति में हार्मोन असंतुलित हो
→ पाचन शक्ति कमजोर हो
→ मानसिक चिंता हो
→ शरीर में सप्त धातुओं की कमी हो
→ शरीर में खून की कमी हो
→ अति व्यायाम या बिलकुल व्यायाम न करना
→ पेट में कीड़े
मने अधिकतर देखा है की लोग तेजी से वजन बढाने के लिए बाजार में मिलने वाली अनेक प्रकार की अंग्रेजी दवाइयों (टेबलेट,कैप्प्सुल) का इस्तेमाल करते है | ये अंग्रेजी दवाइयां काफी महेंगी होती हे, और साथ ही ये आप के शरीर के लिए भी बेहद हानिकारक होती हे | ये आपके शरीर को फुला देती हे, लेकिन अन्दर से आपका शरीर खोकला रहेता हे | बाजार में आजकल ऐसी अंग्रेजी दवाइयों का तेजी से व्यापर हो रहा हे | ये दवाइयां आपके किडनी, लीवर, और पाचनतंत्र को भी बहोत नुक्सान करती हे |
अगर आप प्राकृतिक रूप से अपना वजन बढ़ाना चाह्ते हे तो आप आयुर्वेदिक जडीबूटियो का इस्तेमाल कर सकते हे, जिसका कोई दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) नहीं होता | इन दवाइयों में शुद्ध जड़ी बूटियों का मिश्रण होता हे इसलिए वजन बढाने के लिए आपको अधिक समय लगता हे, लेकिन इनका सेवन पूरी तरह सुरक्षित होता हे |
जन बढ़ाने के लिए कसरत और शारीरिक व्यायाम के साथ अगर अश्वगंधा , कौचा, शतावरी, गोक्सुरा, विदारी, स्वेत मुस्ली जेसी जड़ी बूटियों का सेवन सही मात्रा में करने से शरीर में सप्त धातुओं की कमीपूरी होती हे, शरीर को पोषण मिलता हे जो वजन बढ़ाने के लिए अति लाभदायक हे |
हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सक ने इन दुर्लभ औषधियों पर आविष्कार करके हर एक औषधियों को सही मात्रा और योग्य स्वरुप में मिश्रित करके अत्यंत असरकार पाउडर “अश्वशक्ति पाउडर” का निर्माण किया है | इसमें मौजूद तत्व शरीर की प्रणाली को मजबूत करके, सप्त धातुओं की कमी पूरी करके आपके शरीर को ह्रुस्ट पुष्ट रखेगा | यह शक्तिवर्धक औषधि हर उम्र के व्यक्ति वो चाहे महिला हो या पुरुष सभी के लिए सुविधाजनक और प्रभावकारी हे |
If any Queries ask in the Comments Box
Comments
Post a Comment
Thanks for your Valuable Feedback.