दोस्तों अगर जिन्दगी में खुश रहना है तो ये सोचना बंद कर दो की लोग क्या सोचेंगे आपके बारे में, लोगों का काम है बाते बनाना अगर उनकी बातो को गौर करके सुनोगे तो उन बातों में ही उलझकर रह जाओगे,कभी कुछ नहीं कर पाओगे लाइफ में इसलिए लोगों की बातो को इगनोर करो और आगे बढ़ जाओ|
"जेसी करनी वेसी भरनी" कहावत तो सुनी होगी अपने,जेसा बोलोगे वैसा सुनोगे,किसी का भला करोगे तो आपका भी भला होगा और अगर किसी के लिए बुरा सोचोगे तो खुदका ही नुकसान करोगे,जैसा आप दूसरों को देंगे वेसा ही आपके पास लौटकर आयेगा चाहे वो इज्जत हो या सम्मान|
परेशानियां सबकी लाइफ में होती है लेकिन शांति और धेर्य से सोचोगे तो हर परेशानी का हल निकाल सकते है,प्रोब्लम्स को देखकर रोना स्वभाविक है लेकिन जो हँसते हुए प्रोब्लम्स का सामना करता है वही अपनी जिन्दगी सही से जी सकता है|
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती इसलिए प्रयास करना कभी मत छोडिये,आप जब तक हार नहीं मान सकते जब तक प्रयास करना नही छोड़ देते इसलिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए|
हमेशा दूसरों की मदद करो क्योकि जिन्दगी में बहुत बार एसा वक्त भी आता है जब इन्सान को दवा की नहीं दुआ की जरुरत होती है,अगर आपको दूसरों की मदद करके ख़ुशी मिल रही है तो आप जरुर ही जिन्दगी में सफल होंगे|
कभी किसी को अपने से छोटा मत समझो क्योकि जरुरत पड़ने पर बड़े लोग दूर हो जाते है और जिन्हें हम छोटा समझते है वो मदद कर जाते है,किसी की मदद करने के लिए इन्सान का अमीर होना जरूरी नही है बस दिल में भाव ही काफी है सेवा करने का|
रिश्ते हमारी जिन्दगी में एक महत्वपूर्ण जगह रखते है पर एक बात याद रखना रिश्ते खून से नही रिश्ते दिल से बनते है,विश्वास से बनते है अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने हो जाते है और अगर विश्वास ना हो तो अपने भी पराये हो जाते है|
उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी ऐसी ही और पोस्ट पढने के लिए निचे दिए गये फोलो और लाइक के बटन पर क्लिक करे|
Comments
Post a Comment
Thanks for your Valuable Feedback.